ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन प्रभावी तरीके से किया जा रहा है, इसी तारतम्य में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय अस्पताल बिरला नगर में 19.12.25 को 4 पुरुष नसबंदी आपरेशन (एन. एस.व्ही. ) किये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि अब बिरला नगर में फिक्स डे सर्विस कैंप अंतर्गत प्रत्येक गुरुवार को पुरुष नसबंदी आपरेशन किये जाते हैं एवं नसबंदी केसों की संख्या अधिक होने पर अन्य दिवसों में भी पुरुष नसबंदी आपरेशन किये जाते हैं इसी क्रम में दिनांक 19.12.25 को 4 पुरुष नसबंदी आपरेशन किये गये।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी आपरेशन कराने पर हितग्राही को 3000/- रुपये एवं प्रेरक को 400/- रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बिरला नगर में एन.एस.व्ही. सर्जन डॉ.राकेश कुरेले द्वारा एन. एस.व्ही. पुरुष नसबंदी आपरेशन किये गये इस अवसर पर स्टेट एन.एस.व्ही. इंचार्ज डॉ.राहुल श्रीवास्तव एवं बीईई दीक्षा रघुवंशी भी उपस्थित रहे।
जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया ने बताया कि ग्वालियर जिले की अस्पतालों में निर्धारित निश्चित दिवसों पर महिला नसबंदी सेवा शिविर आयोजित किए जाते हैं वहां भी जाकर महिला नसबंदी के हितग्राही नसबंदी ऑपरेशन करा सकते हैं तथा परिवार कल्याण के अस्थाई साधन एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बिरला नगर अस्पताल में 4 एन.एस.व्ही. (पुरुष नसबंदी ) आपरेशन हुए

