जसवंतनगर- कस्बा क्षेत्र में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक विवाहिता ने अपने पति पर शराब के नशे में मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ना करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच, कानूनी कार्रवाई और नाबालिग बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।मुहल्ला लुधपुरा निवासी श्रीमती गीतांजलि पत्नी वीरेन्द्र शाक्य ने बताया कि उनकी शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो नाबालिग बच्चे हैं। आरोप है कि 12 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे पति शराब के नशे में घर आया और मामूली विवाद को लेकर बेरहमी से मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि पति रोजाना शराब पीकर देर रात घर लौटता है और बच्चों के सामने अमानवीय व्यवहार करता है, जिससे बच्चे मानसिक रूप से आहत हो रहे हैं।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया गया और प्रभावशाली लोगों के सहारे पति दोनों नाबालिग बच्चों को जबरन अपने साथ ले गया, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर स्थित महिला हेल्प डेस्क पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र कुमारी नीरज और ऋषभ पाठक द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग कराई गई। इसके बाद बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी वंदना भदौरिया, श्रम परिवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय और समाज कल्याण विभाग के पंकज कुमार ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से काउंसलिंग की। काउंसलिंग के दौरान पीड़िता संतुष्ट नजर आई। अधिकारियों ने सीडब्ल्यूसी में आवेदन दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की है, जहां बच्चों के बयान के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
घरेलू हिंसा मामले में महिला की काउंसलिंग, शराबी पति पर प्रताड़ना के आरोप

