बकेवर(इटावा)- थाना क्षेत्र के ग्राम उझियानी में मां द्वारा बेटे को मोबाइल चलाते समय डांट दिया। 13 बर्षीय किशोर गुस्सा होकर घर से चला गया। पुलिस ने महेवा के पास एक होटल से बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया।बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के ग्राम उझियानी निवासी मेघसिंह का 13 वर्षीय पुत्र नितिन उर्फ छोटू जो कि मोबाइल चला रहा था उसी समय उसकी मां ने डांट दिया इसी बात पर नाराज होकर नितिन घर से चला गया काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी बकेवर पुलिस को दी जिस पर थानाध्यक्ष बकेवर व चौकी इंचार्ज महेवा निर्मल कुमार सहित हमराही फोर्स ने होटलों व ढाबों सहित पैट्रोल पम्प व जंगल में रात भर खोजबीन की लेकिन सुबह आगरा कानपुर नेशनल हाइवे पर बाला जी ढाबा के पास से गुरुवार की सुबह 10 बजे फोटो दिखाकर बालक को बरामद करके परिजनों को सुपुर्द किया। जिस पर परिजनों ने बकेवर थाना पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।
बकेवर पुलिस ने बच्चे को किया बरामद परिजनों के किया सुपुर्द

