खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूध डेयरियों पर की छापामार कार्रवाई डेयरियों से दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे

भिण्ड 17 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर भिण्ड एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना एवं श्रीमती किरन सेंगर द्वारा गोरमी स्थित डेयरियों एवं गोरमी में दूध एकत्रित करने वाले वाहनों की सघन जांच कर दूध के नमूने लिए गए। फर्म गौरव डेयरी प्रो. सौरभ सिंह भदौरिया पुत्र श्री राजेश सिंह भदौरिया की डेयरी से दूध का नमूना, राघव डेयरी प्रो. मनोज प्रजापति से दूध का नमूना एवं शिवनारायण डेयरी मौके पर उपस्थित व्यक्ति सूरज ओझा पुत्र श्री संतोष ओझा के दुग्ध वाहन से दूध का नमूना लिया गया। उक्त नमूने जांच वास्ते भोपाल भेजे जाएंगे। सभी दुग्ध वाहन जो कि दूध एकत्रण का कार्य करते हैं उनको खाद्य रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

Please follow and like us:
Pin Share