भिण्ड 17 दिसम्बर 2025/ आज औषधि निरीक्षक डॉ आकांक्षा गरुड़ द्वारा गोरमी स्थित पुष्पराज मेडिकल स्टोर, श्री नाथ मेडिकल स्टोर, न्यू पूजा मेडिकल स्टोर, राठौर मेडिकल स्टोर, माँ पीतांबरा मेडिकल स्टोर, चौधरी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। गोरमी स्थित मेडिकल स्टोरों में शेड्यूल एच2 के अंतर्गत आने वाली कुछ दवाइयों के क्यूआर कोड भी जाँचे गये एवं इस संबंध में मेडिकल संचालकों को भी अवगत कराया गया कि उनके द्वारा दवा खरीदते समय इस प्रकार क्यूआर कोड जाँचने से स्वयं भी दवा निर्माता फर्म की जानकारी, दवा के बैच नं. इत्यादि की जानकारी औषधि की प्रमाणिकता हेतु प्राप्त की जा सकती है। साथ ही निरीक्षण के दौरान उचित स्थान पर लाइसेंस का प्रदर्शन, दुकानों पर फार्मसिस्ट की उपलब्धता, दुकानों की साफ सफाई, एक्सपाइरी दवाओं के लिए उचित व्यवस्था, स्टॉक रजिस्टर एवं पशुओं के लिए उपयोगी दवाओं को अलग से रखने की व्यवस्था, फ्रिज में संधारित की जाने वाली औषधियों का रख रखाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। औचक निरीक्षण के दौरान पूजा मेडिकल स्टोर पुष्पराज मेडिकल स्टोर तथा श्रीनाथ मेडिकल स्टोर को तीन दिवस के भीतर उनके संस्थान में पाई जाने वाली औषधियों के बिल की जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान वर्धमान मेडिकल स्टोर, कृष्णा मेडिकल स्टोर, सुरेश मेडिकल स्टोर, सत्यम मेडिकल स्टोर, शिवहरे मेडिकल स्टोर बंद पाए गये। इनके संचालकों को जल्द ही नोटिस जारी किया जावेगा
गोरमी स्थित मेडिकल स्टोरों का औषधि निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

