राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में प्रातःकाल में सजी तृतीय पूर्वरंग सभा

ग्वालियर 11 दिसंबर 2025/ भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के प्रतिष्ठित 101वें तानसेन समारोह के अंतर्गत पूर्वरंग संगीत सभाओं की श्रंखला जारी है। गुरुवार की प्रातः बेला में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में सजी तृतीय पूर्वरंग सभा में गायन-वादन से झरे सुरों से सम्पूर्ण प्रांगण सरोबार हो गया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ आरंभ हुए इस समारोह का संचालन डॉ. पारुल दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अरुण चौहान उपस्थित रहे।

योगेश शर्मा का तबला वादन और प्रियंका शर्मा का मनोहारी गायन

सभागार की पहली प्रस्तुति में योगेश शर्मा ने तबले पर तीनताल में पेशकार, कायदे, रेला, टुकड़े, फरमाइशी चक्करदार परन, आड़ी व लयकारियाँ प्रस्तुत कर वातावरण को गतिमय कर दिया। इसके साथ अजराड़ा घराने का उत्कृष्ट कायदा भी पेश किया। हारमोनियम पर विवेक जैन ने संगत दी।
दूसरी प्रस्तुति में प्रियंका शर्मा ने अपने मधुर गायन से सभा को मोह लिया। उन्होंने राग अहीर भैरव में “रसिया म्हारा…” विलंबित ख्याल एवं द्रुत ख्याल “अलबेला सजन आयो…” का मनोहारी गायन प्रस्तुत किया। इसके बाद राग शुद्ध सारंग में “अब मोरी बात…” पेश किया और प्रसिद्ध भजन “अखिया हरी दर्शन की प्यासी” से भावपूर्ण गायन कर आपने गायन को विराम दिया।
उनके गायन में तबले पर पांडुरंग तेलंग, हारमोनियम पर विवेक जैन और तानपुरे पर सलोनी भदौरिया ने संगत दी।
यह आयोजन मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम ग्वालियर और मध्यप्रदेश पर्यटन के सहयोग से उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के तत्वावधान में हो रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share