इटावा कोतवाली पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, खोई हुई बच्ची की बरामद

इटावा-कोतवाली पुलिस ने एक गुमशुदा नाबालिग लड़की को रिकॉर्ड समय में सुरक्षित बरामद कर लिया है। सोनी छिपैटी मोहल्ला निवासी की लड़की के खोने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की और महज 1 घंटे के अंदर ही उसे सकुशल ढूंढ निकाला।पुलिस की इस सफलता और जिम्मेदारी भरी कार्रवाई से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। कोतवाली थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही विशेष टीम गठित कर तत्काल जाँच शुरू की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए।लड़की की सुरक्षित वापसी पर परिवार ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Please follow and like us:
Pin Share