इटावा -इटावा महोत्सव के तत्वाधान में नारायन काॅलेज आँफ साइंस एण्ड अटर्स के संयोजन में क्विज कान्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन प्रदर्शनी पण्डाल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि डाॅ0 मुकेश यादव ए.डी.आई.ओ.एस. इटावा, संत विवेकानंद विद्यालय प्रधानाचार्य डाॅ0 आनन्द मोहन (सिटी कोर्डिनेटर सी.बी.एस.ई. इटावा), इंजी0 हरि किशोर तिवारी, चेयरमैन नारायन ग्रुप आँफ इन्सटीट्यूशन, अनूप मिश्रा, प्रधानाचार्य, थियोसोफिकल इण्टर कालेज, कमल कुमार, प्रधानाचार्य सुदिति ग्लोबल एकेडमी, सौरभ दुबे, प्रधानाचार्य सेविन हिल्स इण्टर कालेज, अभिषेक सक्सेना, प्रधानाचार्य पुलिस मार्डन स्कूल, वेदपाठी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य एरस्टोटल वल्र्ड स्कूल, डाॅ0 श्रेता तिवारी डायरेक्टर नारायन ग्रुप आँफ इन्सटीट्यूशन, श्रीमती पूनम शर्मा और कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य नारायन काॅलेज डाॅ0 धर्मेन्द्र शर्मा तथा विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रधानाचार्य के द्वारा माँ सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डा0 मुकेश यादव एडीआईओएस ने अपने सारगर्भित उद्बोधन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को क्विज कम्पटीशन का महत्व बताया।
प्रतियोगिता दो वर्गाे जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 23 और सीनियर वर्ग में 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। नारायन कालेज ने पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि नारायन कालेज ने क्विज कान्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता 4 राउण्ड में आयोजित की गई प्रथम लिखित राउण्ड से बेस्ट 4 टीमों को सेलेक्ट किया गया जिसमें कि जूनियर वर्ग में जयोत्री एकेडमी, भरथना, एस.एस. मेमोरियल स्कूल, सैफई, सेंट मेरी इण्टर कालेज, व सुदिति ग्लोबल एकेडमी, इटावा का चयन हुआ जिसमें से जयोत्री एकेडमी, भरथना ने प्रथम व एस.एस. मेमोरियल स्कूल, सैंफई ने द्वितीय एवं सेंट मेरी इण्टर कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी इण्टर कालेज, सेंट पीटर्स इण्टर कालेज, जसवंतनगर व एरस्टोटल वल्र्ड स्कूल का चयन हुआ जिसमे संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने प्रथम, सेंट मेरी इण्टर कालेज ने द्वितीय व सेंट पीटर्स इण्टर कालेज, जसवंतनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 धर्मेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य, नारायन काॅलेज आॅफ साइंस एण्ड आटर््स ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता एक माइण्ड गेम है जो प्रायः विभिन्न विषयों के ज्ञान के मूल्यांकन में प्रयोग किया जाता है क्विज में प्रतिभाग करने से मानसिक विकास तीव्र होता है। हमारा यह सतत् प्रयास रहेगा कि प्रत्येक छात्र व छात्रा अपने आने वाले भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने विद्यालय व माता-पिता को गर्व की अनुभूति कराएं। इस प्रकार की प्रतियोगिता आगे विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के लिये बहुत उपयोगी होती है।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल काॅर्डिनेटर उरूसा रिजवान एवं कृष्ण गोपाल त्रिवेदी व डिजिटल प्रसारण रूपेश कुमार, एंजिल तोमर, अरूण कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
जूनियर वर्ग में जयोत्री एकेडमी और सीनियर वर्ग में सन्त विवेकानन्द पब्लिक स्कूल ने क्विज कान्टेस्ट में मारी बाजी

