इटावा सफारी पार्क में वन्यजीव बचाव पर हुआ विशेष प्रशिक्षण, 69 वनकर्मियों ने सीखे नए तरीके

इटावा-इटावा सफारी पार्क इटावा के मल्टी परपज़ हॉल में वन्यजीव रेस्क्यू संबंधित विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, चंबल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रभाग एवं इटावा सफारी पार्क के कुल 69 वन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अनिल कुमार पटेल, निदेशक/वन संरक्षक, इटावा सफारी पार्क द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। डॉ अनिल कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य वन्यजीवों के रेस्क्यू के बारे में कर्मियों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराकर उनकी क्षमता को और विकसित करना है। इटावा सफारी पार्क के उप निदेशक डॉ विनय कुमार सिंह द्वारा सरीसृपों एवं उनके रेस्क्यू से संबंधित जानकारी साझा की गई। श्री बी एन सिंह बायोलॉजिस्ट वन्यजीव प्रबंधन के बारे में एव डॉ रोबिन यादव, डॉ शैलेंद्र सिंह द्वारा रेस्क्यू उपकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा उनके उपयोग की विधि को साझा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत समस्त प्रतिभागी वन कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सफारी पार्क का भ्रमण कराया गया एवं रेस्क्यू किये गए लेपर्ड्स तथा अन्य वन्य जीवों के देख रेख संबंधी तथ्यों से अवगत कराया गया।

Please follow and like us:
Pin Share