इटावा महोत्सव 115 वर्ष पुरानी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया शानदार शुभारंभ

इटावा। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। यह प्रदर्शनी एक महीने तक चलने वाली एवं महोत्सव के विधिवत शुभारंभ परंपरागत बेदी पूजन कार्यक्रम पंडित जी द्वारा कराया गया एवं शहीद स्मारक स्तंभ के पास तिरंगा झंडा का राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण करने के बाद सभी अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। महोत्सव में बैंड बाजे के साथ सभी का स्वागत करते हुए महोत्सव पंडाल में कार्यकारिणी की ओर से प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी 115 वर्ष पुरानी है यह महोत्सव जनपद इटावा का लोक पर्व है आज इसका शुभारंभ किया गया है, मैं इटावा वासियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ। प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और इस महोत्सव का आनंद लें। उन्होंने कहा कि एक माह तक पंडाल और प्रदर्शनी के मैदान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यहां अधिक से अधिक संख्या में आए और कार्यक्रमों का आनंद लें। उन्होंने यह भी कहा कि महोत्सव में आने वाले लोग हमारे द्वारा की गई तैयारी में अगर कुछ परिवर्तन की चाह रखते हो तो अपने विचार व फीडबैक भी जरूर दें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन इस आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है ऐसे आयोजन में आने वाले लोग विशेष रूप से महिला सुरक्षा को वरीयता दी गई है। उन्होंने कहा कि आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए 24 घंटे पुलिस बल भी तैनात रहेगी। उक्त अवसर पर सीडीओ अजय कुमार गौतम, अपरजिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपरजिलाधिकारी न्यायिक संदीप कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर, उपजिलाधिकारी न्यायिक, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अभयनरायन सिंह, सीओ जसवंतनगर आयुषी सिंह, जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share