शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी युवक गिरफ्तार

जसवंतनगर-नगर क्षेत्र की एक 28 वर्षीय युवती ने जैन मोहल्ला निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पीड़िता ने बताया कि असलम पुत्र अलीम खान से उसकी काफी समय से पहचान थी। इसी दौरान आरोपी ने उस पर शादी का भरोसा जताकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है कि आरोपी लगातार उसे विवाह का झांसा देता रहा, लेकिन जब उसने शादी पर जोर दिया तो युवक ने कथित रूप से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी की इस हरकत से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची, जिसके बाद उसने पुलिस से न्याय की मांग की।थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी असलम के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और अपमानित करने से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को लोहा मंडी क्षेत्र से सुबह नौ बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इधर, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share