जमाते इस्लामी हिन्द द्वारा हुक़ूक़ -ए-पड़ौसी विषय पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

इटावा- जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के क़ौमी मुहिम — हुक़ूक़-ए-पड़ोसी के सिलसिले में एक विचार-गोष्ठी आदर्श पड़ोसी आदर्श समाज विषय पर एवन लॉज मेरिज होम,नई बस्ती, पानी की टंकी के पास इटावा में आयोजित की गई
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद बदायूं से आये जनाब रफ़ीक़ुज़्ज़ा साहब स्टेट कन्वीनर, U.P. Democratic Forum – UPDF) मौजूद रहे उन्होंने समाज में हो रहे विघटन, एकाकी पन की वजह से बड़ रहे अवसाद एंव बढ़ती आत्म हत्याओं आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की, उन्होंने बताया ये प्रदेश व्यापी अभियान 21से 30 नवंबर तक चलाया जा रहा है।मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि इस्लाम सहित हर धर्म हमें यही शिक्षा देता है कि अगर हमारा पड़ोसी भूखा है तो हमको निवाला तक हलाल नहीं है और पड़ोसी चाहे किसी भी मजहब को मानने वाला हो
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब इल्तिमाश अहमद साहब
ज़िला अध्यक्ष जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, इटावा ने की कार्यक्रम में आशिफ जादरान, जैनुल आबेदीन राईन सहित दर्जनों लोगों ने भी अपने विचार रक्खे।

Please follow and like us:
Pin Share