गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर में गुरु साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर हुआ भव्य समागम
इटावा-धर्म,स्वतंत्रता और मानवता की रक्षा हेतु अपने पवित्र शीश का बलिदान देकर गुरु साहिब ने संपूर्ण विश्व को यह प्रेरणा दी कि सत्य और न्याय के लिए खड़ा होना ही मानव–धर्म का परम स्वरूप है।उनका यह अद्वितीय बलिदान भारत की आत्मा में सदैव अमर रहेगा।यह उदगार गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर इटावा में श्री गुरु तेग…

