इटावा। अहेरीपुर-अटसू मार्ग काफ़ी जीर्ण–शीर्ण अवस्था में कई वर्षों से पड़ा हुआ है। लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते आज तक मार्ग का एक भी बार जीर्णोद्वार नहीं किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मार्ग इटावा एव औरैय्या जनपद के लगभग एक सैकड़ा ग्रामों को जोड़ता है। यह उल्लेख कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने अहेरीपुर-अटसू मार्ग के पुनः जीर्णोद्धार (डामरीकरण) किए जाने से संबंधित जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन में किया। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि मार्ग की जीर्ण-शीर्ण अवस्था के कारण लोगों को, वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बरसात होने पर यह समस्या इस क्षेत्र की जनता के लिये और अधिक कष्टदायक हो जाती है।कांग्रेस अध्यक्ष ने जिलाधिकारी इटावा से आग्रह करते हुए कहा कि अटसू मार्ग का बरसात से पूर्व पुनः निर्माण (डामरीकरण) कराने की कृपा करें। जिससे इस क्षेत्र की जनता की इस समस्या का निदान हो सके और आम जन सामान्य अपने गंतव्य पर बिना किसी कष्टकारी व्यवधान के पहुंच सके।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, मैनपुरी कोऑर्डिनेटर करण सिंह राजपूत, पीसीसी सदस्य प्रशांत तिवारी,अरुण यादव P.C.C. सदस्य, प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी, अनुराग कर्ण जिला सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल दीक्षित, प्रदीप कुमार द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव, अमन तिवारी एवं दिनेश सिंह सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।
अहेरीपुर-अटसू मार्ग का हो पुनः जीर्णोद्धार- आशुतोष दीक्षित

