इटावा की नुमाइश मे व्यापारियों ने दिया धरना किया विरोध
इटावा -नुमाईश के उद्घाटन की तिथि आगामी 7 दिसंबर को घोषित कर दी गई है परंतु अभी तक दुकानदारों को अन्दर घुसने नहीं दिया जा रहा है, नुमाइश में बाहर से आये व्यापारी और स्थानीय व्यापारी परेशान हैं,कि उन्हें उनकी दुकानें आवंटित की जायेगी और कब वे अपनी दुकानें लगायेंगे, प्रदर्शनी के व्यापारियों ने व्यापार…

