सैफई -शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में यूपीयूएमएस एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सर्द मौसम में असहाय और गरीब लोगों को राहत पहुंचाना रहा।विश्वविद्यालय परिसर में मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाए गए रैन बसेरा पहुंचकर कुलपति अजय सिंह ने एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद यादव के साथ कंबल वितरित किए। इसके बाद विश्वविद्यालय के आसपास स्थित झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में भी जरूरतमंद लोगों को कंबल दिए गए। इस अवसर पर कुलपति अजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल चिकित्सा शिक्षा और इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाता है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में ऐसे कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं। कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से आगे आकर किया गया यह प्रयास विश्वविद्यालय की सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है।
एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य कर्मचारियों के हितों के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना भी है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम उनके लिए तत्काल राहत पहुंचाने का माध्यम बनते हैं। एसोसिएशन आगे भी समय-समय पर जनसेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।कार्यक्रम में महामंत्री राजीव कुमार, अमित शुक्ला, जहीरुद्दीन, संजय सिन्हा, राजेश कुमार, सुदीप भदौरिया, राजेश यादव, गौरव श्रीवास्तव, विमला, मोनिका सिरोही, जंत्री प्रसाद वर्मा, प्रहलाद शुक्ला, अनूप दीक्षित सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
शीतलहर में जरूरतमंदों को मिली राहत, यूपीयूएमएस एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन ने बांटे कंबल

