
सिद्ध क्षेत्र सोनागिर में गोलालारे जैन सेवा सदन के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह 14 अप्रैल को सम्पन्न होगा
रविवार को श्री उत्तम चंद जैन संस्थापक न्यासी के निवास पर सोनागिर में गोलालारे जैन सेवा सदन के भूमि पूजन व शिलान्यास को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुए जिसमें सोनागिर न्यास कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन, महासचिव श्री अजय उत्तम चंद जैन भिण्ड सोनागिर न्यास समिति की ओर से श्री उत्तम चंद जैन, आनन्द कुमार…