Headlines

ग्वालियर के मर्सी होम को बेहतर बनाने की दिशा में किया जायेगा कार्य,कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मर्सी होम का किया अवलोकन

ग्वालियर 16 अप्रैल 2025/ सामाजिक सरोकार के तहत ग्वालियर के मर्सी होम का कायाकल्प होगा। ग्वालियर में मानसिक रूप से पीड़ित बच्चों के समुचित उपचार और देखभाल के लिये मर्सी होम स्थापित है। ग्वालियर का बहुत ही पुराना मर्सी होम बेहतर स्थिति में हो, इसके लिये सामाजिक सरोकार के तहत जन सहयोग से इसके जीर्णोद्धार का कार्य हाथ में लिया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार को मर्सी होम का निरीक्षण किया और मर्सी होम के कर्मचारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मर्सी होम में रह रहे मानसिक रूप से पीड़ित बच्चों की देखभाल, उनके उपचार, खाने-पीने एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत मर्सी होम की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये शीघ्र ही जन सहयोग से कार्य प्रारंभ किया जायेगा। मर्सी होम के भवन की रंगाई-पुताई के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जायेंगे। इस कार्य के लिये सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा।

Please follow and like us:
Pin Share