Headlines

नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य एट शीघ्र प्रारंभ होगा संत समाज धैर्य बनाए रखें – राकेश शुक्ला

भिण्ड/ मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग राकेश शुक्ला आज ग्वालियर-भिंड-इटावा नेशनल हाईवे को 6 सिक्स लाइन बनाने की मांग को लेकर भिंड शहर के खंडा रोड़ पर अखण्ड आंदोलन कर धरने पर बैठे संतो के बीच पहुंचे।इस दौरान श्री श्री 1008 महा मण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, श्री कालिदास जी महाराज, चिलौंगा महाराज, श्री दूधाधारी महाराज जी सहित अन्य संतजन, विधायक गोहद केशव देसाई, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने अखण्ड आंदोलन पर बैठे संतो में अन्न जल त्याग कर बैठे संतों को नारियल पानी और जूस पिलाकर अन्न जल त्याग आंदोलन को समाप्त कराया।कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने संतों के चरणों में नमन कर कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार हो या केंद्र में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार हो ये सरकार संतों के आशीर्वाद और कृपा से ही है। मैं यह भी गर्भ से कह सकता हूं कि चाहे कोई सा भी मंच हो समय-समय पर चाहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हों या देश के प्रधानमंत्री हों, संतों का सम्मान और उनके चरणों में नमन करने का काम किया है। मुझे इस बात का खेद है कि आप सभी संतजन इस आंदोलन में बैठे हैं और मैं किन्हीं व्यस्तताओं के कारण यहां नहीं आ पाया, लेकिन यह आंदोलन मुझे हर रोज याद रहा।
मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि समय से पहले कोई काम होता नहीं है, लेकिन समय आने पर चाहे कोई भी काम हो अपने आप हो जाता है। आज मुख्यमंत्री जी से भी मेरी चर्चा हुई, उन्होंने पहले भी चिंता व्यक्त की है और वो पूरी तरह से गंभीर भी हैं। सांसद जी भी इस हाइवे को लेकर निरंतर प्रयास और चिंता कर रही हैं। मंत्री शुक्ला ने कहा कि मेरी दिल्ली भी चर्चा हुई है इस रोड़ के परिणाम जल्दी निकलेंगे। उन्होंने कहा आप संतों की भावना से अपनी, सरकार की और सभी की भावनाओं को जोड़कर इतना ही कहूंगा कि आप सभी संतों ने जो प्रण लिया है, यह आंदोलन शुरू किया है कृपया कर इसे समाप्त करें, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि पूरी गंभीरता के साथ आपकी इस लड़ाई को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मैं इस मंच से संकल्प लेता हूं कि अथक प्रयास करूंगा और आपकी इस हाइवे को लेकर जो भावना है उसे भोपाल, दिल्ली तक लेकर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि सांसद संध्या राय निरसोल हाईवे को लेकर केंद्रीय परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को भी संज्ञान में ला चुके हैं हाईवे स्वीकृत हो गया है जिसके लिए 32 करोड रुपए मंजूर हुए हैं और माननीय सांसद जी लगातार भारत सरकार विभागीय अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री जी के संपर्क में है और उन्होंने भी पूर्ण आश्वासन के साथ नेल्सन हाईवे का निर्माण करने का आग्रह किया है और बहुत जल्दी ही यह सौगात संतो के आशीर्वाद से पूरी होगी।

मंत्री राकेश शुक्ला संतों की कुशलता जानने पहुंचे जिला अस्पताल

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने जिला अस्पताल पहुंचकर ग्वालियर-भिंड-इटावा नेशनल हाईवे को 6 सिक्स लाइन बनाने की मांग को लेकर अखण्ड आंदोलन के दौरान तबियत बिगड़ जाने से अस्पताल में भर्ती संतों से मुलाकात कर कुशलता को जाना। साथ ही कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला और श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर श्री रामदास महाराज ने संतों को नारियल पानी और जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया। उन्होंने भी इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हम सब का मार्गदर्शन किया।

Please follow and like us:
Pin Share