इटावा सफारी पार्क मे पर्यटक डियर सफारी का कर सकेंगे दीदार
इटावा-इटावा सफारी पार्क में वन्यजीवों की प्रजातियों एवं संख्या को बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 4 नम्बर 2025 को नवाब वाजिद अली चिड़ियाघर लखनऊ से पाँच बारहसिंघा लाए गए है। जिनको डियर सफारी में तैयार किए गए विशेष क्वारंटाइन एनक्लोज़र में रखा गया था, जहाँ उनकी सेहत एवं व्यवहार…

