
मन के विकारों का शमन ही उत्तम त्याग कहलाता है -मुनिश्री विलोक सागर
मुरैना (मनोज जैन नायक) दसलक्षण पर्व में धर्म के दस लक्षणों का स्वाध्याय, पूजा, अर्चना और भक्ति की जाती है । पर्यूषण पर्व के आठवें दिन उत्तम त्याग धर्म पर व्याख्यान हुआ । बड़े जैन मंदिर में विराजमान जैन संत मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैन…