
पुस्तक विक्रेता अपना दिल बड़ा रखकर आगामी मेले में और अधिक छूट प्रदान करें – संभाग आयुक्त खत्री
ग्वालियर 31 मार्च 2025/ पिछले दस दिनों से मेला स्थित शिल्प बाजार परिसर में आयोजित हो रहे पुस्तक मेले का सोमवार की देर शाम समापन हुआ। पुस्तक मेले की आखिरी शाम संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री भी पहुँचे और पुस्तक मेले का जायजा लिया। उन्होंने पुस्तक विक्रेताओं एवं ग्वालियर डिवीजन चिल्ड्रन बुक सेलर एसोसिएशन के…