
तीर्थ स्वरूप सुमतिधाम में पट्टाचार्य महोत्सव का भव्य आयोजन, लाखों श्रद्धालु बने ऐतिहासिक क्षण के साक्षी
इंदौर -30-4-2025 राजेश जैन दद्दू ने बताया की महापर्व अक्षय तृतीया के विशेष अबूझ मुहूर्त में 12 आचार्यों ने अपने हाथों से थामकर जैसे ही आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज को पट्टाचार्य सिंहासन पर शुसोभित किया, पूरा पंडाल नगाड़ों, घंटियों, ढोल-मंजीरों शंखनाद और लाखों श्रद्धालुओं की जय जय गुरुदेव नमोस्तु शासन जयवंत हो की गूंज…