सरपंचों ने 15 अगस्त से पहले अपनी पंचायत को कुपोषण से आजादी दिलाने का लिया संकल्प

ग्वालियर 16 जून 2025/ नौनिहालों के रंगहीन व मुरझाए चेहरों पर हम मुस्कान लायेंगे। हम सब अपने-अपने गाँव में चिन्हित कम वजन के बच्चों को गोद लेकर आगामी 15 अगस्त तक कुपोषण से आजादी दिलायेंगे। यह संकल्प जिले की जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने लिया है। मौका था मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में भितरवार में आयोजित हुए “सरपंच संवाद” कार्यक्रम का। इसी तरह घाटीगाँव विकासखंड की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी कलेक्टर श्रीमती चौहान की मौजूदगी में अपने क्षेत्र के कम वजन के बच्चों को गोद लेकर कुपोषण निवारण का बीड़ा उठाया है।
सोमवार को भितरवार व बरई में गाँव की परंपरागत चौपाल शैली में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने फर्श पर बैठकर “सरपंच संवाद” कार्यक्रम में सरपंचों से संवाद किया। जब कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आह्वान किया तो सरपंचों ने “हरियाली अग्रदूत” बनकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ बड़े पैमाने पर गाँव-गाँव व खेत-खेत में पौधे रोपने का संकल्प लिया। साथ ही सभी सरपंच एक स्वर में बोले कि हम सब जलदूत की भूमिका निभाकर अपनी पंचायत में खेत तालाब भी बनायेंगे। इतना ही नहीं सरपंचों ने भारतीय पुरातन संस्कृति के अनुरूप आपसी छोटे-मोटे विवादों को मिल बैठकर हल कर अपनी ग्राम पंचायत को विवाद मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जब कहा कि स्कूल खुल चुके हैं। गाँव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस पर सभी सरपंच समवेत स्वर में बोले कि हम घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि बगैर प्रवेश लिए कोई भी बच्चा वंचित न रह जाए।
भितरवार स्थित नगर परिषद के सभागार में और बरई स्थित जनपद पंचायत के सभागार में “सरपंच संवाद” कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार भी मौजूद रहे। भितरवार के कार्यक्रम में एसडीएम भितरवार श्री संजीव जैन व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल एन पिप्पल एवं बरई में एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्यगण एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद थे। ज्ञात हो भितरवार जनपद पंचायत के अंतर्गत 82 व घाटीगाँव जनपद पंचायत के अंतर्गत लगभग 48 ग्राम पंचायतें आती हैं।
हर मेंड़ पर लगाएँ पेड़, अग्रणी पंचायतों के सरपंच होंगे सम्मानित
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि सरपंच यह संकल्प लें कि वे अपनी ग्राम पंचायत के लोगों को अपने खेत की मेंड़ों पर पेड़ लगाने के लिये अवश्य प्रेरित करें। इससे खेत की सीमा को लेकर होने वाले विवाद भी हमेशा के लिये दूर होंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंचों को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि जो सरपंच पानी व सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था के साथ सबसे ज्यादा वृक्षारोपण करायेंगे, उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित कराया जायेगा। उन्होंने कहा हर विकासखंड में तीन ग्राम पंचायत सरपंचों को सम्मानित करने के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिलाए जायेंगे। कलेक्टर ने हर ग्राम पंचायत में “राम वन” अर्थात मियांबाकी पद्धति से समूह में पौधे रोपने के लिये सरपंचों का आह्वान किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों व ऐसे शासकीय भवनों में भी वृक्षारोपण करने के लिये कहा जिनकी बाउण्ड्रीवॉल है।
हर गाँव के पेयजल परिदृश्य पर नोट तैयार करें
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सरपंचों से कहा कि वे अपनी ग्राम पंचायत के हर गांव के पेयजल परिदृश्य अर्थात गाँवों में उपलब्ध हैंडपंप, निजी पेयजल स्त्रोत, नल-जल योजना व गाँव की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए एक सूची तैयार करें। इस आधार पर गाँव की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
सड़कों को दुरुस्त कराने के लिये “लोकपथ एप” का उपयोग करें
सरपंच संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग एवं राज्य सड़क विकास प्राधिकरण की सड़कों को समय-सीमा में दुरुस्त कराने के लिये सरकार द्वारा “लोकपथ एप” तैयार कराया गया है। कोई भी व्यक्ति यह एप डाउनलोड कर उस पर खराब सड़क की लाइव फोटो डाल सकता है। इस आधार पर विभाग द्वारा लगभग एक हफ्ते के भीतर सड़क दुरुस्त करा दी जाती है।
सबसे ज्यादा खेत तालाब बनवाने वाले सरपंचों का होगा सम्मान
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जो सरपंच सर्वाधिक खेत तालाब बनवायेंगे, उन्हें सम्मानित कराया जायेगा। उन्होंने जनभागीदारी व मनरेगा सहित सरकार की योजनाओं के संयोजन से जल संरचनाओं के निर्माण का आह्वान किया। श्रीमती चौहान ने सभी सरपंचों से कहा कि जल्द से जल्द स्थल चयन कर बरसात से पहले खेत तालाब तैयार करा लें।
हरित क्रांति के नायक बने हैं सोता खिरिया के सरपंच
वृहद स्तर पर बाग-बगीचे व सफल फलदार वृक्षारोपण कर भितरवार विकासखंड की ग्राम पंचायत सोता खिरिया के सरपंच श्री मनोज चौधरी सही मायने में हरित क्रांति के नायक बनकर सामने आए हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में आयोजित हुए “सरपंच संवाद” कार्यक्रम में श्री चौधरी ने सफल वृक्षारोपण व उससे हुई आमदनी के अनुभव साझा किए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचों से इसी तरह पौधे रोपने का आह्वान किया।
बड़ा रूप लेने जा रहे आपसी झगड़े को पंचायत कर सुलझाया
सरपंच संवाद कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सहारन के सरपंच श्री हरिहर शर्मा ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि हमारे गाँव में एक ही परिवार का जमीनी विवाद बड़े झगड़े का रूप लेने जा रहा था। हम सब ने खेत पर पंचायत बिठाकर कल हमेशा के लिये सुलझा दिया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि सही मायने में पंचायत राज की यही अवधारणा है कि हमारे आपसी झगड़े गाँव की पंचायत में ही निपटें। अदालत व पुलिस के चक्कर लगाने की जरूरत न पड़े।
समस्यायें सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया
सरपंच संवाद कार्यक्रमों में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सरपंचों से उनकी ग्राम पंचायतों से संबंधित समस्यायें सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। भितरवार क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा खेतों के जाने के रास्तों को पक्का करने की मांग प्रमुखता से की गई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने यहां के सरपंचों से ग्रामवार खेत सड़कों के प्रस्ताव मांगे हैं। उन्होंने कहा शासन स्तर पर खेत सड़कें बनवाने के लिये पहल की जायेगी। भितरवार में संवाद कार्यक्रम के बाद कलेक्टर श्रीमती चौहान सहित सभी अधिकारियों व सरपंचों ने फर्श पर बैठकर अपने टिफिन खोले व पत्तलों में सामूहिक भोजन किया।
अच्छा काम कर रहे सरपंचों को किया सम्मानित
भितरवार विकासखंड में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे सरपंचों को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। इन सरपंचों में पीएम आवास योजना में अच्छा काम करने के लिये ग्राम पंचायत सिंघारन के सरपंच श्री हरी आदिवासी, जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिये ग्राम पंचायत करहिया के सरपंच श्री राजेश शर्मा, समग्र ई-केवायसी में अच्छे काम के लिये श्यामपुर के सरपंच श्री भारत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य के लिये ग्राम पंचायत पुरी की सरपंच श्रीमती गीता बाई व सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के नवाचार के लिये ग्राम पंचायत दौलतपुर की सरपंच श्रीमती अनीता सिंह तोमर शामलि हैं।
Please follow and like us:
Pin Share