समाज सेवी मीना शर्मा भोपाल में सम्मानित

कन्या भ्रूण हत्या लिंग परीक्षण रोकने के लिए मध्य प्रदेश में सबसे चर्चित और प्रभावशाली कार्यवाही करने हेतु 79th स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ सनौली सिडाना द्वारा भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में समाज सेवी मीना शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मीना शर्मा द्वी 15 वर्षों से PCPNDT एक्ट के प्रभावी क्रियांवन हेतू जिला गालियर,भिंड,मुरैना,झासी,धौलपुर आदी जिलों में कार्य करते हुए कुल 12 सफल स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें 2025 में मुरैना जिले में अंतर्राजिय सरगना पंकज तिवारी पर की गई कार्यवाही सबसे बड़ी और सफल  कार्यवाही रही

Please follow and like us:
Pin Share