
सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज दीक्षा दिवस पर वृहद जन सम्मेलन
दिल्ली (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक, जैनाचार्य सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर वृहद जन सम्मेलन का आयोजन रविवार 27 अप्रैल को दिल्ली में होने जा रहा है । जिसमें समाज की प्रतिभाओं को विशेष अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा । विगत वर्षों की भांति…