इटावा(सैफई) -स्वस्थ जीवनशैली को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्र, सैफई की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत रविवार को साइकिल रैली निकाली गई। रैली में बैंक कर्मचारियों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर नियमित व्यायाम और फिटनेस का संदेश दिया। साइकिल रैली मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम, सैफई से शुरू हुई। यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अस्पताल चौराहा, पंचायत कार्यालय, किसान बाजार, तहसील और मेडिकल कॉलेज से गुजरते हुए पुनः स्टेडियम परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने लोगों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और शारीरिक गतिविधियों को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।रैली को मुख्य अतिथि घनश्याम दुबे, सहायक प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सैफई ने फिट इंडिया का नारा ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ के साथ रवाना किया। उन्होंने कहा कि नियमित साइकिलिंग और व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव संभव है।
रैली में बैंक कर्मियों समेत करीब 30 लोगों ने हिस्सा लिया। भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई की केंद्र प्रभारी ने बताया कि फिट इंडिया अभियान के तहत प्रत्येक रविवार साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आमजन को फिटनेस के प्रति प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति रोजाना थोड़ी देर शारीरिक गतिविधि को अपनाए, तो स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है।
फिट इंडिया अभियान में सैफई की सड़कों पर उतरे साइकिल सवार

