तमोला खेल कर रोटेरियन ने बनाया दीपावली उत्सव
ग्वालियर। ग्वालियर अंचल के 22 रोटरी क्लबों का संयुक्त दीपावली समारोह आज गोल्डन लोटस, डीबी सिटी के सामने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। लगभग 500 रोटेरियन कार्यक्रम में शामिल थे। उन्होंने मनोरंजन के लिये तमोला गेम खेला, आपस में मेल मिलाप किया और विजयी प्रतियोगी को पुरूस्कार बांटे। कार्यक्रम…

