
एसडीम अनूप श्रीवास्तव को जनसुनवाई में आधा सैकड़ा के करीब किसानों ने बीज को लेकर गुहार लगाई
कोलारस— किसानों को निशुल्क बीज न देने के सम्बंध में एसडीम अनूप श्रीवास्तव को जनसुनवाई में आधा सैकड़ा के करीब किसानों ने बीज को लेकर गुहार लगाई। ग्राम लाड़करन तहसील कोलारस जिला शिवपुरी म०प्र० के प्रार्थीगणों के द्वारा ब्लॉक कोलारस में निशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराये गये थे। और समस्त आवश्यक दस्तावेज…