
सन्मतिसागर अवॉर्ड वितरण समारोह 03 अगस्त को दिल्ली में होगा
मुरैना (मनोज जैन नायक) दिगम्बर जैसवाल जैन समाज की सेवाभावी संस्था सन्मति फाउंडेशन का बहुप्रतीक्षीत कार्यक्रम अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस का आयोजन 03 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है । सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार परम पूज्य गुरुदेव सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता, छाणी परम्परा के…