साप्ताहिक बाजार बंदी को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने बैठक कर व्यापारियों से मांगे प्रस्ताव

इटावा -उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला ने संयुक्त रूप से ऋषभ कंप्यूटर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जनपद के व्यापारियों से अपील की है कि सहायक श्रमायुक्त इटावा, कुलदीप सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी इटावा द्वारा उ०प्र० दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 एवं नियमावली के नियम 6 के अन्तर्गत जनपद इटावा में स्थित नगर पालिका इटावा, भरथना जसवंतनगर तथा टाउन ऐरिया इकदिल लखना, बकेवर एवं नोटिफाइड ऐरिया बसरेहर, महेवा की समस्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों हेतु सप्ताहिक बन्दी दिवस निर्धारित की जानी है। जनपद इटावा के समस्त व्यापारिक संगठनों से अनुरोध है कि व्यापारी संगठन अपने अपने क्षेत्र की सप्ताहिक बन्दी के दिवस में परिवर्तन चाहते है तो अपना प्रत्यावेतन कार्यालय सहायक श्रमायुक्त इटावा में एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में पूर्व की भांति सप्ताहिक बन्दी दिवस घोषित करने की कार्यवाही की जायेगी उपरोक्त साप्ताहिक बंदी दिवस में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो वह अभिलंब उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को लिखित रूप से भेजें जिससे कि इस पर उचित कार्रवाई कराई जा सके बैठक में प्रमुख रूप से युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता जिला उपाध्यक्ष राजीव पाल जिला उपाध्यक्ष शरद बाजपेई उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष मेजर पांडे जिला संगठन मंत्री अवधेश दुबे नगर महामंत्री विवेक गुप्ता नगर उपाध्यक्ष हरेंद्र भदोरिया नगर उपाध्यक्ष एकलव्य भदोरिया युवा जिला उपाध्यक्ष तरुण रंजन गुप्ता युवा शहर अध्यक्ष मुकेश दुबे युवा शहर उपाध्यक्ष आशीष तिवारी युवा शहर कोषाध्यक्ष गोविंद कृष्ण भदोरिया गोपाल पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share