
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए समर कैम्प बना संजीवनी बूटी
इटावा-कंपोजिट विद्यालय शांति कॉलोनी नगर क्षेत्र में समर कैंप का भव्य शुभारंभ सम्मानित समाज सेवी / राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – अपना दल (एस) के डा० हरीशंकर पटेल फीता काट कर तथा बच्चों को शिक्षा समग्री का वितरण कर ने किया।कंपोजिट विद्यालय शांति कॉलोनी में 21 मई से 10 जून तक विभागीय आदेशानुसार समर कैंप समापन…