
मीडिऐशन फॉर नेशन अभियान हेतु बैठक आयोजित
दतिया। नालसा नई दिल्ली द्वारा 1 जुलाई 2025 से 90 दिवसीय विशेष मीडिएशन अभियान मीडिऐशन फॉर नेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरण को मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण करवाए जाना है जिसे न्यायालय में लंबित प्रकरणों की कमी हो सके। उक्त अभियान के तारतम्य में सोमवार 15 सितंबर को प्रधान…