क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर संभाग डॉ नीलम सक्सेना ने किया गुना का दौरा, दिए निर्देश

ग्वालियर : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर संभाग डॉ श्रीमती नीलम सक्सेना ने 16 एवं 17 जनवरी को गुना जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉक्टर पी के श्रीवास्तव संभागीय बायोमेडिकल इंजीनियर मनीष मिश्रा भी साथ मौजूद रहे। 16 जनवरी को सर्वप्रथम जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्याना, सब हेल्थ सेंटर कुटियावाड, शहरी स्वास्थ्य केंद्र केंट का निरीक्षण किया गया वहीं 17 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज और पीएचसी आवां का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय संचालक डॉ श्रीमती सक्सैना ने कलेक्टर कमिशनर कांफ्रेंस में दिये गये निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया । वहीं मेटरनल डेथ रिव्यू एवं चाईल्ड डेथ रिव्यू को शत प्रतिशत किये जाने का आदेश किया गया। मातृ स्वास्थ्य,शिशु स्वास्थ्य, एवआरपी संबंधी बिंदुओं की समीक्षा की गयी। ​एनसीडी के अतर्गत चिन्हित मरीजों का फोलोअप लिये जाने, सीएम हेल्प लाईन में हितग्राही को संतुष्टि पूर्ण लाभ देते हुये उसे बंद कराने, जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में ईडीएल की निर्धारित संख्या अनुसार मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला वैक्सीन स्टोर का विशेष रूप से निरीक्षण भी किया गया ।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉक्टर पी के श्रीवास्तव ने लीगल संबंधी निर्देश ​देते हुये कहा कि तीन माह से अधिक अवधि से अनुपस्थित चिकित्सकों की जानकारी शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। माननीय न्यायालयों (उच्चतम न्यायालय/ उच्च न्यायालय/ जिला एवं सत्र न्यायालय) में प्रचलित प्रकरणों में याचिका प्राप्त होते ही यथाशीघ्र जवाबदावा प्रस्तुत करवाए एवं आदेश पारित होते ही समय सीमा में आदेश पालन कार्यवाही करें जिससे कि अवमानना/ व्यक्तिगत उपस्थिति आदेश जैसी स्थिति से बचा जा सके।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी ब्लॉक मेडीकल आफीसर, प्रोग्राम आफीसर उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share