समाजसेवी राजू गुप्ता ने किया एस. एच. इलेक्ट्रिकल्स वर्क्स का उद्घाटन

इटावा। पुराने बस स्टैंड के पास एस. एच. इलेक्ट्रिकल्स वर्क्स का मुख्य अतिथि समाजसेवी राजू गुप्ता ने फीता काटकर उदघाटन किया।
प्रोपराइटर शादाब हुसैन रिज़वी काशिब व राहत हुसैन रिज़वी ने मुख्य अतिथि समाजसेवी राजू गुप्ता का शाल उढ़ाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। समाजसेवी राजू गुप्ता ने कहा हम कामना करते हैं कि एस. एच. इलेक्ट्रिकल्स वर्क्स उन्नति के रास्ते पर अग्रसर हो। उन्होंने प्रोपराइटर शादाब हुसैन रिज़वी काशिब व राहत हुसैन रिज़वी के प्रति उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने पर आभारी व्यक्त किया। इस अवसर पर अल्हाज कमर अब्बास नक़वी करबलाई, राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, लौरेब नक़वी,
चांद मंसूरी, कामरान खान, अनुज गुप्ता
अर्चित गुप्ता, नोमान आलम, अमीर हैदर जाफरी, अदनान जाफरी, शब्बर अक़ील, तालिब रिज़वी, नजमुल हसन, हसन अब्बास, मोहम्मद अहमद, आदिल अख्तर, जमीर हसन झम्मन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रोपराइटर शादाब हुसैन रिज़वी काशिब ने मुख्य अतिथि राजू गुप्ता व मौजूद लोगों का आभार व्यक्त कर सभी को मिष्ठान वितरित किया।

Please follow and like us:
Pin Share