
1 घंटे की झमाझम बारिश से शहर हुआ जलमग्न, सीवर पर बहाया करोड़ों रुपया बेकार – रिहायशी बस्तियों के साथ एमएस रोड पानी से हुई सराबोर
मुरैना। रविवार की सुबह कई धूप एवं उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को दोपहर 2 बजे के लगभग उस समय राहत मिली, जब अचानक बादल घूमर आए और लगभग 1 घंटे तक झमाझम बारिश होती रही। इस 1 घंटे की बारिश से शहर की सभी बस्तियां एवं मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गए,…