मुरैना। अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटाई से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने की आवश्यकता है, जिससे हमें शुद्ध पर्यावरण एवं ऑक्सीजन मिल सके। यह बात रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर लायंस क्लब मयूरवन के अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल ने कही। इस दौरान डेढ़ सैकड़ा पौधरोपण कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी मयूरवन के सभी सदस्यों ने ली। लायंस क्लब मयूरवन मुरैना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रविवार को डोमपुरा स्थित राकेश गुप्ता के फार्म हाउस पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पहुंचकर डेढ़ सौ पौधों का रोपण किया। जिसमें छायादार वृक्षों के साथ-साथ फलदार वृक्ष जैसे चीकू, संतरा, मोसम्मी, नींबू, करौंदा, अमरूद, पपीता, टमाटर, मिर्ची आदि के पेड़ शामिल थे। गौरतलब है कि लायंस क्लब मुरैना लगातार समाज सेवा के कार्यक्रम में अग्रसर है तथा आमजन को लाभ मिले, ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल के अलावा संजीव वर्मा, संजीव जिंदल, श्याम, मनोज, श्याम बंसल, मनोज गोयल, विशाल गोयल, नितिन सिंघल, ललित गोयल, रोहित गोलाश, गौरव गुप्ता, रिंकू बंसल, जनार्दन शर्मा, राकेश गुप्ता, राहुल महेश्वरी, राजेश आदि मौजूद रहे। – फोटो फाइल- 30 मुरैना 02
एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान, पर्यावरण बचाना हमारी जिम्मेदारी
