जैसवाल जैन सेवा न्यास परिवार की परिचय पुस्तिका का होगा प्रकाशन

मुरैना (मनोज जैन नायक) अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास ट्रस्ट परिवार की परिचय पुस्तिका/डायरेक्ट्री का प्रकाशन होने जा रहा है ।
सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा एवं महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवा भावी संस्था अ.भा. जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास की एक पारिवारिक परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है । उक्त बहुरंगीन परिचय पुस्तिका में सभी न्यासियों के छायाचित्र के साथ सम्पूर्ण पारिवारिक विवरण प्रकाशित किया जाएगा । न्यासियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि के अंतर्गत सभी परिजनों के नाम, जन्मतिथि, शिक्षा, वैवाहिक वर्षगांठ, मोबाइल नंबर, प्रतिष्ठान एवं निवास का पता आदि का प्रकाशन किया जायेगा । परिचय पुस्तिका/डायरेक्ट्री के प्रकाशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिचय पुस्तिका प्रकाशन हेतु एक समिति का गठन किया गया है । जिसमें सेवा न्यास के मंत्री रविन्द्र जैन (जमूसर वाले) भोपाल, रूपेश जैन उत्तम नगर दिल्ली, मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरैना एवं गौरव जैन इंदौर को सम्मिलित किया गया है । समिति के सभी लोग सेवा न्यास के सभी न्यासियों का पारिवारिक परिचय संकलन कर, उक्त पुस्तिका का प्रकाशन करेंगे ।
परिचय पुस्तिका प्रकाशन समिति के संयोजक रविन्द्र जैन (जमूसर वाले) भोपाल ने बताया कि सेवा न्यास के अध्यक्ष एवं महामंत्री जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उक्त परिचय पुस्तिका का प्रकाशन होने जा रहा है । न्यासियों का पारिवारिक परिचय संकलन हेतु एक प्रपत्र तैयार किया गया है । सभी न्यासियों द्वारा उक्त प्रपत्र के माध्यम से अपने परिवार की जानकारी प्रेषित करनी होगी । न्यासी रूपेश जैन दिल्ली प्रकाशन संबंधी सभी क्रियाकलापों पर पैनी निगाह रखकर परिचय पुस्तिका के प्रकाशन को अपनी मंजिल तक पहुंचाएंगे । परिचय संकलन का कार्य प्रकाशन समिति के मनोज नायक मुरैना एवं गौरव जैन इंदौर द्वारा अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा । संभावना है कि दो माह के अंदर परिचय पुस्तिका तैयार होकर सभी के हाथों में होगी ।

Please follow and like us:
Pin Share