Headlines

Wimbledon 2023: कार्लोस एलकराज ने विम्बल्डन में सिर्फ जोकोविच को नहीं हराया, फेडरर, नडाल, मरे की हुकूमत को चैलेंज भी किया

कार्लोस एलकराज . उम्र भी 20 साल और जो कमाल किया वो भी 20 साल से विम्बल्डन के इतिहास में नहीं हुआ. मतलब विम्बल्डन 2023 के फाइनल में नोवाक जोकोविच पर एलकराज की जीत बस जीत नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत है.
स्पेन के उभरते युवा टेनिस स्टार कार्लोस एलकराज अब नए विम्बल्डन चैंपियन हैं. और, ये तमगा इन्होंने लड़कर हासिल किया है. इसके लिए इनकी लड़ाई 4 बार के विम्बल्डन चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच से थी. स्पेनिश टेनिस स्टार ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में सर्बियाई टेनिस स्टार को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 को हराया
कार्लोस एलकराज का ये पहला विम्बल्डन खिताब है. इसी के साथ वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बीते 20 सालों में विम्बल्डन के ग्रास कोर्ट पर जमीं फेडरर, नडाल, जोकोविच और मरे की हुकूमत को चैलेंज भी किया है
दरअसल 2002 में लेटन हेविट के चैंपियन बनने के बाद से विम्बल्डन के ग्रास कोर्ट पर घूम-फिर कर फेडरर, नडाल, जोकोविच और मरे का ही कब्जा रहा है. एलकराज उन ‘बिग फोर’ की टोली से बाहर के खिलाड़ी रहे, जो विम्बल्डन चैंपियन बने हैं.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply