
सूरज के और करीब पहुंचा आदित्य L1, सफलतापूर्वक पूरा किया तीसरा अर्थ बाउंड मैन्यूवर
आदित्य एल-1 सूरज की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है. उसने सफलतापूर्वक तीसरा अर्थ-बाउंड मैन्युवर पूरा कर लिया है. अब आदित्य एल-1 296 किलोमीटर x 71767 किलोमीटर ऑर्बिट में पहुंच चुका है. इसरो ने रात 2 बजकर 30 मिनट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ISRO ने एक्स पर बताया, ISTRAC बेंगलुरु से सफलतापूर्वक तीसरा…