डबल इंजन की सरकार ने सबसे अधिक ध्यान सड़कों पर दिया, करोड़ो की लागत से बनी सड़क फीटा काटकर किया शुभारंभ-सदर विधायक सरिता भदौरिया

इटावा- डबल इंजन की सरकार ने सबसे अधिक ध्यान सड़कों पर दिया है आज पूरे जनपद में सड़कों का जाल बिछा हुआ है सर्वाधिक एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला जनपद भी हो गया है। उक्त उदगार सदर विधायक सरिता भदौरिया ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों के शिला पूजन फीता काट कर शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये उन्होंने आगे कहा कि किसी भी गांव का विकास तभी संभव है जब उस गांव को सड़क बनाकर मुख्य मार्ग और एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाए भारतीय जनता पार्टी सरकार की यही सोच है इसी सोच को लेकर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहे हैं इसी के तहत आज 5 करोड़ से अधिक लागत की सड़कों का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया गया।जिसमें नगर में वन विभाग ऑफिस के सामने से आवास विकास कालोनी होते हुये पुराना रा.मा.- 2 तक, कचौराघाट मार्ग से प्रतापनेर मार्ग पर विषेश मरम्मत का कार्य, भोगीपुरा-संधावली संपर्क मार्ग से मोहकम नगर-गामा देवी मन्दिर होते हुए जगसौहरा (हनुमान मन्दिर)तक सम्पर्क मार्ग, एन.एच.-92 (उदी) से खटखटा बाबा मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, बाह उदी मार्ग के किमी 33 से असवा मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, चकरनगर रजपुरा मार्ग से खेडा अजबसिंह मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य एवं मानिकपुर सितौरा मार्ग (मानिकपुर पृथ्वीपुर सितौरा होते हुए नेवरपुर मार्ग) पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य करवाकर शुभारम्भ 2 तक मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य उपरांत शुभारम्भ किया

Please follow and like us:
Pin Share