Headlines

मुरैना मेला गेट पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र में आयोजित मेले के ठेकेदार को फोन पर धमकी दी गई तथा बदमाशों द्वारा मेला गेट पर जमकर फायरिंग की गई, जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर से मामला दर्ज किया है।

फरियादी रवि शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसे मेला बंद करने की धमकी दी। रवि शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब वह मेला गया तो वहां धमाके की आवाज आ रही थी, तब लगा कि पटाखे चल रहे हैं, लेकिन जब वह मेला गेट पर आए तो वहां ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर से मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

Please follow and like us:
Pin Share