Headlines

इस्लामपुरा में अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल, गंभीर हालत में ग्वालियर भर्ती

मुरैना। सिटी कोतवाली क्षेत्र के इस्लामपुर इलाके में बुधवार की रात तीन आरोपियों ने एक अध्ययन व्यक्ति को बंदूक से गोली मारकर घायल कर दिया, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश पुत्र स्व. गोपाल सिह राठौर उम्र 56 साल निवासी दुर्गादास पार्क के पास इस्लामपुरा मुरैना ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात 9:30 बजे के लगभग दुर्गादास पार्क की तरफ से झगड़ा की आवाज सुनाई दी तो फरियादी सुरेश वहां पहुंचा, जहां पर धन्ना कुरैशी उसके लड़के पवन राठौर को गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था। जब सुरेश ने गाली देने से मना किया और अपने घर चला आया, उसके पश्चात धन्ना कुरैशी अपने साथ आरोपी धर्मसिंह उर्फ धर्मू यादव, राधेश्याम यादव को लेकर आया। धर्मू उर्फ धर्मसिंह के पास बंदूक थी और गाली गलौच करने लगे। फरियादी सुरेश घर से बाहर आया तो धर्मू उर्फ धर्मसिंह ने जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर किया, बंदूक की गोली सुरेश के लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन आए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

Please follow and like us:
Pin Share