दतिया।69 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा किकेट और थागं ता प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग दतिया द्वारा किया जा रहा है।बुधवार को प्रतियोगिता के पांचवें दिन क्रिकेट का फाइनल मुकाबला और तीसरे स्थान के लिए मैच खेले गए फाइनल मैच ग्वालियर और इंदौर संभाग के बीच खेला गया।मैच का टॉस स्कूल संचनालय के पर्यवेक्षक ने करवाया टॉस इंदौर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तो पहले खेलते हुए इंदौर की टीम में 15 उम्र में 155 रन बनाए जिसमें जसपाल सिंह 24 शांतनु 34 ऋषभ में 26 रन बनाए ग्वालियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन कोठारी ने तीन विकेट और एक विकेट गौरव कुशवाहा लिया।जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ग्वालियर संभाग की टीम 13.5 गेंद में 117 रन बनाकर आउट हो गई, ग्वालियर की ओर से कप्तान श्रेयस रावत नेशानदार पारी खेलते हुए 17 बोलो में तीसरा रन बनाएं जिसमें चार चौक एक छक्का लगाया,लक्ष्मी ठाकुर ने 26 सत्यम तोमर ने 19 रनों का योगदान दिया।इंदौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोपाल ने चार विकेट लिए और फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा किया। ग्वालियर संभाग की टीम उपाविजेता रही,तीसरे स्थान पर सागर की टीम रही, सागर ने हार्डलाइन मैच में जबलपुर को हराया। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखडे और जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार उपस्थित रहे।उन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा जिला,शिक्षाअधिकारी सुनील शुक्ला रावतपुरा कॉलेज डायरेक्टर रमेश चंद्र अग्रवाल, राज्य प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक संजय वर्मा मंच पर उपस्थित थे, इस अवसर पर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहां के अनुशासन में रहकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करें और अपने माता- पिता का नाम रोशन करें, थागं ता मार्शल आर्ट सभी प्रतियोगिताएं शिवेंद्र सिंह परमार ने करवाई मैच के अंपायर निलेश सिवनी आशीष पबिया ने की मैच के स्कोरर संतोष अहिरवार और सतनारायण शास्त्री से ग्राउंड प्रभारी प्रताप भानु पचौरी मनीराम अहिरवार ग्वालियर संभाग टीम के कोच सुरजीत अहिरवार मैनेजर अजय श्रीवास्तव कपिल भारद्वाज पी डी रायकवार ऋषि राकेश गंगाराम बघेल संजय रावत खेल विभाग प्रशांत खरे विश्वामित्र शर्मा विशाल नहार संता पविया आदि लोग उपस्थित रहे।
96 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता विजेता का किताब इंदौर ने जीता

