इटावा- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सरायखाम निवासी फरदीन पुत्र जफरउद्दीन ने बताया कि मरा छोटा भाई हाफिज रजा उम्र 18 साल 15 नवम्बर को सुबह 10 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है जो अभी तक घर लौटकर नहीं आया है। उक्त संबंध मेंं जसवंतनगर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। काफी तलाशने के बाद व जानकारी के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है। आप सभी लोगों से अपील हैै कि जिस किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तथा पता चले तो कोतवाली थाना इंस्पेक्टर का मोबाइल नं. 9454403275 एवं सीओ जसवंतनगर मो. नं. 9454401448 तथा जांच निरीक्षक का नं. 9140289095 पर सूचना देने की कृपा करंे।
जसंवतनगर मोहल्ला सरायखाम से लापता हुऐ हाफिज रजा

