इटावा सफारी पार्क मे वन्य जीवों की देखभाल के लिये उपलब्ध कराई एम्बुलेंस

इटावा- इटावा सफारी पार्क में वन्यजीवों की देखभाल एवं स्वास्थ्य को अधिक बेहतर बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। 15 दिनों पूर्व पर्यटकों के सफारी भ्रमण को अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से दो अदद ए सी बसों को लाया गया था। इसी क्रम में 18 नवंबर 2025 को वाइल्डलाइफ एस ओ एस के सहयोग से वन्यजीवों के उपचार एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक अदद एम्बुलेंस उपलब्ध करायी गई है। एम्बुलेंस प्राथमिक उपचार एवं संचार से संबंधित उपकरणों से लैस है।
सफारी पार्क के निदेशक डॉ अनिल कुमार पटेल द्वारा एम्बुलेंस को वन्यजीव चिकित्सालय के लिए रवाना कर वन्यजीवों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर सफारी पार्क का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Please follow and like us:
Pin Share