मां शीतला देवी मंदिर मेला ट्रस्ट राहिन का गठन

इटावा-बसरेहर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत राहिन में प्राचीन मां शीतला देवी मंदिर मेला ट्रस्ट का गठन किया गया है।
मां शीतला देवी मंदिर मेला ट्रस्ट राहिन के अध्यक्ष प्रशांत राव चौबे तथा प्रबंधक वी पी राजन ने संयुक्त रूप से बताया कि समस्त ग्राम वासियों की सहमत से उक्त ट्रस्ट का गठन किया गया जिसमें गांव के सभी जातियों के लोगों को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट का गठन किया गया है और सभी को सम्मान दिया गया है।
उक्त ट्रस्ट में अध्यक्ष प्रशांत राव चौबे,प्रबंधक पूर्व प्रधान वी पी राजन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मगन चंद्र वर्मा,तथा प्रेम सागर, प्रवल प्रताप सिंह,सौरभ कुमार,राजेश कुमार,रवितेश कुमार,रामकिशन,को उपाध्यक्ष बनाया गया है राजीव कुमार को महामंत्री तथा सनी प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा विपिन कुमार , कुंअर देव जिज्ञासु ,धर्मेंद्र कुमार,अशोक कुमार को मंत्री नियुक्त किया गया है तथा रामलखन ,धीरज कुमार,नरेश चंद्र,राजेश कुमार,अनिल कुमार, व श्याम प्रकाश को सदस्य नियुक्त किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share