इटावा -जनपद के भरथना विधान सभा क्षेत्र की लखना नगर पंचायत में विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी गढ़ की बैठक हुई इस बैठक के मुख्य अथिति एवं बी एल ए 1 प्रशांत तिवारी रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने की एवं संचालन नगर अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने किया प्रशांत तिवारी ने बताया कि इटावा जनपद की तीनों विधान सभा क्षेत्र की बी एल ऐ 2 की चूंची तैयार हो गई हे जो जल्द निर्वाचन ऑफिस में जमा करवाई जाएगी एवं तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो वोट चोरी हो रहे है उस पर लगाम लगाने का समय आगया हे जो अब इनकी वोट चोरी से सरकार बनाने की नियत खत्म होगी आने वाले विधान सभा चुनाव में सरकार जाएगी । जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा में हमारी जिला कार्यकारणी एवं ब्लॉक एवं मण्डल एवं बूथ कमेटी लगभग तैयार है जो हमारे नेता ने हमे जिम्मेदारी दी हे वो काम कर के दिखाया हे अब इटावा जनपद के हर बूथ पर संगठन होगा बैठक में सुभाष गुप्ता सतीश नागर मुकेश यादव यशपाल यादव अनुराग कर्ण ब्रजपाल सिंह चौहान रणवीर यादव राजकुमार परिहार संजीव त्रिपाठी एवं बहुत पदाधिकारी रहे
विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न-मुख्य अतिथि प्रशांत तिवारी

