इस्लामियां गर्ल्स कॉलेज में एसआईआर जागरूकता एवं साक्षरता हुई कार्यशाला

इटावा- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और शंकाओं का निवारण करने के उद्देश्य से जागरूक मुस्लिम मतदाता मंच के तत्वावधान में एसोसिएशन फार प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स के सहयोग से जागरूकता एवं साक्षरता कार्यशाला का आयोजन इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स के वरिष्ठ अधिवक्ता नौफ़ल मीराज एडवोकेट ने कहा कि निर्वाचन आयोग का एसआईआर अभियान कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे को मज़बूत करने की एक बुनियादी पहल है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदाता सूची में अपने नाम के पंजीकरण, संशोधन और सत्यापन में पूरी गंभीरता से भाग ले। यदि हमने लापरवाही की तो न केवल मतदान का अधिकार प्रभावित होगा बल्कि प्रतिनिधित्व का संतुलन भी बिगड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ हमारे पास नहीं पहुंच पा रहे हों, तो हमें स्वयं एलओसी से संपर्क कर आवश्यक जानकारी देनी चाहिए ताकि यह अभियान सफलता प्राप्त करे और हमारा संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रहे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक व्यक्ति को फॉर्म 6, 7 और 8 के माध्यम से नया नाम जोड़ने, त्रुटि सुधारने या नाम बहाल करने का अवसर दिया जाता है, इसलिए नागरिकों को इस मौके का पूरा लाभ उठाना चाहिए।
फतेहपुर से आए इंजीनियर अब्दुल्ला शहीमी ने कहा कि वक्फ संपत्ति मुसलमानों की अमानत हैं। इनका पंजीकरण वक्फ उम्मीद पोर्टल पर कराना न केवल कानूनी आवश्यकता है बल्कि सामूहिक ज़िम्मेदारी भी है। यदि हमने आज अपने औकाफ़ की हिफाज़त नहीं की तो कल हमारे पास कुछ नहीं बचेगा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मौलाना तारिक शम्सी ने कहा कि इस्लाम में अमानत की अदायगी को एक बुनियादी फर्ज़ बताया गया है। वोट भी एक अमानत है। इसका सही पंजीकरण दरअसल क़ौम और मिल्लत के हक़ की हिफ़ाज़त है।
उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान तभी सफल होते हैं जब लोग उन्हें अपनी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी समझकर उसमें भाग लेते हैं। पूर्व चेयरमैन नगर पालिका फुरकान अहमद खान ने जनता से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों से सहयोग करें, अपनी जानकारी को सत्यापित कराए और दूसरों को भी जागरूक करें। अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे एसआईआर अभियान को घर-घर तक पहुंचायेंगे और मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगे। मुख्य अतिथियों का स्वागत मोहम्मद फारिक तथा सरताज हुसैन सिद्दीकी ने पुष्प गुच्छ देकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफ़िज़ मोहम्मद अहमद चिश्ती, संचालन के दायित्व मौलाना तारिक शम्सी ने निभाया ।

Please follow and like us:
Pin Share