ग्वालियर। कॉन्फेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 120 साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेले को विकसित करने एवं आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए व्यापारियों की बैठक माधव मंगल गार्डन, जयेन्द्रगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व संचालक पारस जैन ने की। बैठक में ऑटोमोबाइल व्यवसायी हरिकांत समाधिया ने कहा कि ऑटोमोबाइल पर मिलने वाली आरटीओ छूट का नोटीफिकेशन अगर नवम्बर तक आ जाता है, तो व्यपारियों को दुकानें लगाने में सुविधा होगी। मेला दुकानदार संघ के सचिव महेश मुदगल ने मेले के इतिहास को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि यह मेला मुंगफली बेचने वाले से लेकर कार बेचने वाले तक का मेला है, इसलिए इस मेले का संरक्षण और आधुनिक विकास आवश्यक है। इलेक्ट्रोनिक व्यवसायी नवीन महेश्वरी ने ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण को गठन की बात की। अगर शीघ्र ही प्राधिकरण का गठन होता है तो एक नियम-कायदे के तहत मेला संचालित होगा।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया ने कहा कि हर दुकानदार को दुकान मिले और ई-टेण्डरिंग समाप्त हो, इसके लिए हम सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि कैट इसमें हमारी मदद करेगा। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने ग्वालियर व्यापार मेले के विकास पर कैट का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और कहा कि अब 120 साल पुरानी धरोहर को बचाने के लिए व्यापारी एवं आम जनता को एक जन आंदोलन की जरूरत है और इस जन आंदोलन की शुरुआत 18 नवम्बर को इंदरगंज चौराहे पर जन सभा के साथ की जायेगी। मेला परिसर की दुकानें ठीक की जायें, शौचालय, सड़कें, छतरियां ठीक हों, इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार आर्थिक मदद करे। मध्यप्रदेश एक्सपो फेसिलिटेशन सेन्टर आधुनिक और व्यवस्थित किया जाये, ताकि वर्षभर इसका उपयोग किया जा सके। मेले में लगने वाला कृषि मेला, शासकीय प्रदर्शनियां, राज्यों के एम्पोरियम, पहलवानों की कुश्ती, आतिशबाजी सभी को पुनः अच्छे स्तर पर चालू कराते हुए, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, अखिल भारतीय मुशायरा ऐसे अनेक सांस्कृतिक आयोजन हैं, जो ग्वालियर व्यापार मेले को देश व्यापी आयोजन बनाते हैं।
सभा को सी.ए. निधि अग्रवाल, साधना शांडिल्य, अनुज गुर्जर, मुकेश अग्रवाल, दिलीप पंजवानी, उमेश उप्पल, मुकेश गुप्ता, गोपाल कृष्ण आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सभा का संचालन महामंत्री विवेक जैन ने किया। आभार प्रदर्शन संभागीय महामंत्री मुकेश जैन द्वारा माना गया।
बैठक में सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत आलौरिया, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, हरिओम चौरसिया, रजत सिंघल, अशोक चावला, जे.सी. गोयल, जोसफ अलेक्जेंडर, अशोक अग्रवाल, मनोज गोले, भूपेन्द्र तायल, जयहिंद सिंह परिहार, सी.ए. सुमित निगम, सी.ए. विवेक जैन, दिनेश बंसल, सचिन राजपूत, आकाश जैन, अंशुल गुप्ता, कमल अग्रवाल, रामकिशोर गुप्ता बबलू, मुकेश गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, विजय कब्जू, गजेन्द्र अरोरा, कन्हैयालाल अग्रवाल, श्याम शर्मा, रोहित अरोरा आदि अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
18 की जनसभा के संयोजक दिलीप पंजवानी बने, 7 सदस्यीय टीम बनाई गई जो 18 तारीख को जनसभा की व्यवस्था देखेगी एवं प्रशासनिक स्तर पर आवश्यकता होने पर चर्चा करेगी।
1- भूपेन्द्र जैन
2- हरिकांत समाधिया
3- नवीन महेश्वरी
4- पारस जैन, पूर्व संचालक मेला
5- महेन्द्र भदकारिया
6- महेश मुदगल
7- उमेश उप्पल

