दतिया। दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की उपस्थिति मेंशुक्रवार कलेक्ट्रेट कार्याल के सभाकक्ष में कार्यालय अधीक्षक राजीव श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे ने श्री श्रीवास्तव को शॉल, श्रीफल एवं पीताम्बरा मांई की तस्वीर भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके कार्यालय में किए गए सराहनीय कार्यो के लिए धन्याद एवं शुभकांमनाएं दी।कलेक्टर श्री वानखडे ने कहा कि श्रीश्रीवास्तव ने पूरे उत्साह, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने 41 वर्ष 8 माह की सेवा पूर्ण की। जिससे कार्यालय में विभिन्न कार्यो को समय पर और कुशलता से सम्पन्न किया जा सका। उन्होंने अपने लंबे कार्यालय में समस्त शासकीय कर्मचारियों को एक परिवार की तरह संभाला है और सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी रहे। उनके सहयोग से कार्यालय में कार्य संस्कृति को नई दिशा मिली और अनुशासन की मंसाल कायम हुई है।कलेक्टर श्री वानखडे ने श्री श्रीवास्तव को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मैनेजमेंट के साथ आपने अपनी अर्द्धवार्षिकी पूर्ण की है उसी प्रकार आप अपना आगे वाला भविष्य भी बेहतर करेंगे। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्टॉफ एवं स्वयं की ओर से श्री श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ्य जीवन की शुभकांमना दी।इस अवसर पर अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सरल, श्रीमती श्रृति अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं श्री श्रीवास्तव के परिवारजन उपस्थित रहे
दतिया कलेक्ट्रेट में हुआ विदाई समारोह सम्पन्न

