दतिया – दतिया कोतवाली पुलिस ने उमर क़ैद मैं फरार चल रहे मुकेश यादव (नेता) को पकड़ा*मुकेश यादव को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात दतिया मकान से पकड़ा
कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया की कल रात में जानकारी मिली थी की मुकेश यादव घर पर ही है जिसको पकड़ लिया गया है आपको बता दे दतिया चौराहे हत्याकांड में दतिया न्यायालय ने उमर कैद की सजा सुनाई थी जिसमें अभी तक मुकेश यादव एवं बलदाऊ यादव दो अपराधी फरार थे एक अपराधी अभी भी फरार है
शहर कोतवाली टीआई ने कहा दतिया शहर में कोई भी अपराधी बच नहीं पाये
दतिया कोतवाली पुलिस ने उमर क़ैद मैं फरार चल रहे मुकेश यादव (नेता) को पकड़ा

